औरैया पुलिस ने 4 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करके उसे उसके परिजनों के किया हवाले
गुमशुदा मासूम बालक सकुशल वापस मिलते ही उक्त बालक के परिजनों के मुरझाए हुए चेहरे एक बार फिर खिल उठे, उक्त बालक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक औरैया एवं औरैया पुलिस को ज्ञापित किया धन्यवाद
औरैया.. (दैनिक स्वतंत्र निवेश) कोतवाली औरैया पुलिस ने एक गुमशुदा बालक को 02 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल कर ली, खोया हुआ बालक सकुशल मिलते ही उपरोक्त बालक के परिजनों के मुरझाए हुए चेहरे एक बार फिर खिल गए , उक्त बालक के परिजनों ने जनपद औरैया की पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम के नेतृत्व में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद औरैया की पुलिस अधीक्षक एवं जनपद औरैया की सदर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है, मालूम हो कि दिनांक 11.05.24 को गुमशुदा बालक अली पुत्र छोटे पठान निवासी ग्राम खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 04 वर्ष बिना बताये घर से कही चला गया था, पहले उपरोक्त बालक के परिजन उसकी खोजबीन करते रहे जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उक्त बालक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना कोतवाली औरैया पुलिस को दी, 4 वर्षीय मासूम बालक की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही थाना सदर कोतवाली की पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उसकी काफी खोजबीन शुरू कर दी पुलिस के प्रयासों से उपरोक्त बालक 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद हो गया जिसे पुलिस ने उसके परिवारीजनों को नियमानुसार सकुशल सौंप दिया, उक्त गुमशुदा बालक सकुशल मिलने के बाद उपरोक्त बालक के परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया तथा जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है ।