लापता हुए किशोर को पुलिस ने किया बरामद
बीती तीन अप्रैल को घर से हो गया था लापता
कानपुर देहात में पुलिस ने टीम ने किया बरामद
। कोतवाली क्षेत्र के पंडपुरा निवासी एक किषोर बीती 3 अप्रैल को घर से लापता हो गया था। किशोर के परिजनों कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने लापता बालक को बरामद किए जाने के लिए टीमों का गठन किया गया था। कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्र राठी के निर्देशन में तन्मय चौधरी, चीता हरिशचंद्र, विनोद कुमार, उपनिरीक्षक हेमंत कुमार, पवन प्रताप, रिंकू सिंह, उपनिरीक्षक रामशरन वर्मा, गौरव, पंकज एवं उपनिरीक्षक जाकि हुसैन, शशिकांत व अर्जुन सिंह को लगाया गया था। इस पर गठित टीमों ने अभियान चलाते हुए गुमशुदा हिमांशु पुत्र मानसिंह निवासी पंडपुरा को मुखबिर की सूचना पर कानपुर देहात से बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद युवक ने पूछताछ की और उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया। अपने पुत्र को पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद दिया।