Breaking News

औरैया-लोहे की पेटी में रखे समिति के दस्तावेज फर्नीचर जलकर खाक

लोहे की पेटी में रखे समिति के दस्तावेज फर्नीचर जलकर खाक – अनुसूचित जाति कॉलोनी में बीती रात लगी आग, कोतवाली में दी गई तहरीर औरैया। स्थानीय सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने स्थित हरिजन कॉलोनी में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे विकलांग जीवन निर्माण समिति की रखी लोहे की पेटी चपेट में आ गई और उसमें रखा समिति का फर्नीचर एवं दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पेटी में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस आशा की रिपोर्ट लिखने के लिए समिति के कोषाध्यक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जायजा लिया। .स्थानीय फायर स्टेशन सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने हरिजन कॉलोनी में विकलांग जीवन निर्माण समिति का कार्यालय लोहे की पेटी में संचालित हो रहा है, जिसमें फर्नीचर व दस्तावेज आदि रखे हुए थे। पेटी के पास ही फर्नीचर की दुकान करने वाले दुकानदार की लकड़ी रखी हुई थी। अज्ञात कारणों से लकड़ी में आग लग गई आग की लपटों ने लोहे की पेटी को अपनी चपेट में ले लिया। पेटी में आग लगने से उसमें रखा फर्नीचर एवं समिति के दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। समिति की पदाधिकारी विमल कुमारी ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हो गया है। प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए मुआवजा दिलाना चाहिए। इस आशय की रिपोर्ट दिखाने के लिए समिति के कोषाध्यक्ष मुनेष कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने कहा है कि इस आशय की रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाए।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *