कंपाइन मशीन का चालक नहाते समय अमृत सरोवर में डूबा हुई मौत
तालाब में भैंस की पूंछ पकड़ कर उतरा था कंपाइन चालक
अछल्दा,औरैया। नगला खागा गांव में कंपाइन मशीन से धान की कटाई कर रहा चालक गर्मी से राहत पाने के लिए अपने साथी को मशीन सौंप कर समीप के अमृत सरोवर तालाब में भैंस की पूंछ पकड़कर घुस गया और तभी वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास जानवर चरा रहे की सूचना पर पहुंची पुलिस के सीओ भरत पासवान थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर लगभग आधा घंटे बाद उसे तालाब से बाहर निकाला और आनन-फानन उसे उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। .प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उसरारी थाना डिवाई जिला बुलंदशहर निवासी कंपाइन चालक लगभग 21 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र विजय सिंह बघेल अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला खगा गांव में रविवार को कंपाइन से धान की कटाई कर रहा था तभी गर्मी से निजात पाने के लिए वह कंपाइन मशीन अपने साथी चालक विष्णु कुमार को मशीन सौंप कर समीप में बने अमृत सरोवर तालाब में नहाने के लिए भैंस की पूंछ पकड़कर तालाब में घुस गया और गहरे पानी में डूब गया। वह तैरना नहीं जानता था। आसपास पशु चला रहे लोगों ने घटना की सूचना 112 डायल पर पुलिस को दी जिस पर सीओ भरत पासवान थाना प्रभारी अछल्दा बृजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और उसे डूबा देख कड़ी मशक्कत कर लगभग आधा घंटे बाद तालाब से बाहर निकाल कर आनन-फानन उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ अमरदीप ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी को भारत पासवान द्वारा एसडीएम बिधूना निखिल राजपूत को भी दे दी गई है वही कंपाइन मशीन के मालिक किशन निवासी कोसीकला मथुरा व मृतक चालक के परिजनों को भी दे दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।