अनिल तिवारी व कृष्णपाल सिंह बने युवजन सभा के प्रदेश सचिव
औरैया। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी जी जान से तैयारी में जुटी हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, और समय-समय पर जरूरी दिशा निर्देश सरकार कर्ताओं को दे रहे हैं। रविवार को उनके निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश पर औरैया से अनिल कुमार तिवारी एवं कृष्ण पाल सिंह को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। अपने दोनों ही नेताओं के प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद समर्थकों एवं सफाईयों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
सोमवार को शहर के मोहल्ला गोविंद नगर में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सपाइयों ने नव मनोनीत प्रदेश सचिव अनिल तिवारी का फूल मालाओं से लड़कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा की आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा अप्रत्याशित जीत हासिल करेगी और धरतीपुत्र मुलायम सिंह के सपनों को उनके पुत्र अखिलेश यादव साकार करेंगे। उन्होंने समर्थकों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है। वह यथासंभव उसका पालन करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू, रमेश चंद्र अगिनहोत्री, राजकुमार दोहरे प्रधान, पुष्पेंद्र यादव,अजय अगिनहोत्री,गौरव यादव, वेटू तिवारी, सीटू यादव, गोपाल वाजपेई, रवि यादव शिवम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।