मड़ौली की घटना को लेकर अंशु दीक्षित नेaटीम डिप्टी सीएम से मांगा इंसाफ, जोड़े हाथ
कानपुर देहात,,, बीते 13 फरवरी 2023 को मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अपराधियों को सजा मिलने को लेकर ब्रक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से पीड़ित अंश दीक्षित ने शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई। जैसे ही डिप्टी सीएम मंच पर पहुंचे तभी पीड़ित अंशु दीक्षित भी मंच पर पहुंच गया। डिप्टी सीएम ने युवक को न्याय को लेकर भरोसा दिलाया। बता दें कि घटना को लेकर 14 फरवरी 2023 को डिप्टी सीएम ने अंशु दीक्षित से घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
रूरा के मड़ौली गांव निवासी अंश दीक्षित ने डिप्टी सीएम को शिकायती पत्र में बताया कि जमीन के मामले में 13 फरवरी 2023 को मां बेटी को जिंदा जलाया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेकर घटना की धाराओं को दुर्घटना में तबदील कर दिया है। अपराधी बाहर घूम रहे है। समझौता करने का दबाव बना रहे है। इस पर शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम से कही। घटना को लेकर डिप्टी सीएम ने डीएम से कहा कि अंशु दीक्षित को न्याय दिलाने के लिए कहा।