कानपुर ब्रेकिंग
खनन माफियाओं का एक और करानामा
चौबेपुर क्षेत्र के हुलकापुर नहर पटरी किनारे अवैद मिट्टी का किया जा रहा खनन
26 दिसंबर को सिंचाई विभाग के द्वारा नीलामी की गई थी बैठक
किसी कारणों के द्वारा बैठक को किया गया था निरस्त
28 दिसंबर को तय की गई थी बैठक ,जिसमें सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एसडीओ जेई ने खनन माफिया से मोटी रकम लेकर जमीन का टेंडर कर दिया था आवंटित
लेकिन किसी भी राष्ट्रीय अखबार में नहीं किया गया था टेंडर का प्रकाशन
अधिशासी अभियंता द्वारा पूर्व के आदेशानुसार खनन माफिया शोभित शुक्ला कानपुर ने चौबेपुर के कुछ अपने खनन माफियाओं को साथ लेकर नहर पटरी के किनारे मिट्टी का खनन अवैध रूप से कर रहे हैं
खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश के चलते सूचना मीडिया कर्मियों को भी दी गई
जिला प्रशासन के द्वारा अब देखना होगा कि इस खनन माफियाओं पर क्या होगी कार्रवाई