भारत सरकार द्वारा गठित टीम ने परखी केंद्रीय योजनाओं की हकीकत
अजीतमल,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। विकास खंड के ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात के गांव खुशालपुर में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का गुरुवार को केन्द्रीय टीम ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों और विभान्न योजनाओ के लाभार्थियों से वार्ताकर उनकी परेशानियों के बारे में जाना और समस्याओ निदान का आश्वासन दिया। साथ ही हर घर जल सहित विकास कार्यों के वारे में जानकारी ली तथा समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
अजीतमल ब्लॉक के खुसलपुर गांव में केंद्रीय टीम के अधिकारी के नेतृत्व में शाम 4:30 बजे पहुंची। टीम ने सबसे पहले चौपाल में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड, आवास, उज्जवला योजना, पी एम विश्वकर्मा, मातृत्व बंदना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। कुछ लाभार्थियों ने ब्रद्धा पेंशन, आवास, और आयुष्मान को लेकर शिकायत की, जिसे जिले की टीम ने जल्द समाधान का भरोसा दिया। भारत सरकार द्वारा गठित टीम ने ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात का निरीक्षण किया। सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से भी वार्ता की और जो इस योजना से वंचित है उनसे कोई बात नही की, शिकायत करने आए कई ग्रामीण अपनी बारी का इंतजार ही करते रह गए उनकी एक भी नहीं सुनी। कई ग्रामीणों ने नव निर्मित पानी को टंकी की शिकायत की तो उनको टहला दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित टीम द्वारा केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश केंद्र की योजनाओं का लाभ किन किन लाभार्थियों को मिल रहा है और किन किन को नहीं मिल पा रहा है। जिसकी एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को प्रेषित की जाएगी। इस अवसर पर भारत सरकार के नामित समीक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, नोडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक अजीतमल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।