भोगनीपुर में अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट से वकील नाराज, 14 अगस्त तक रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत
कानपुर देहात…भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मांवर में हेराफेरी कर भूमि बिक्री के मामले में अधिवक्ता लामबंद हैं। दर्ज रिपोर्ट से अधिवक्ता का नाम हटाए जाने की मांग करते हुए भोगनीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। बैठक कर 14 अगस्त तक न्यायिक कार्य न करने का ऐलान किया।
तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में अध्यक्ष बृजभान सिंह सचान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें भूमि की हेराफेरी में अधिवक्ता पुष्कल पराग दुबे के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट को पूर्णतया गलत बताया। कहा कि अधिवक्ता का कार्य जमीन के कागज देखकर बैनामा कराना है। जमीन कहां से किसके नाम आई इससे अधिवक्ता से कोई लेना देना नहीं है। यदि अधिकारों का हनन किया गया तो आंदोलन होगा। सर्व सम्मति से विरोध किए जाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सर्व सम्मति से पारित हुआ कि आठ अगस्त से 14 अगस्त तक बार एसोसिएशन भोगनीपुर के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रह कर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्कल पराग दुबे का नाम जांच
कराकर रिपोर्ट से हटाए जाने का निवेदन करेंगे। इसके बाद 16 अगस्त को बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति तैयार कर घोषणा की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव सिंह, कनिष्क उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, महामंत्री अतर सिंह यादव, संयुक्त मंत्री सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कटियार, पुस्तकालय अध्यक्ष जागेश्वर प्रताप सिंह, ध्रुव कुमार, बालकराम पाल आदि रहे।