जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
03 दिसंबर को पी पी एल डी0ए0पी0 की कानपुर में लगी रैंक से 225 मै0टन डी0ए0पी0 निजी क्षेत्र को तथा कृभको टी एस पी की रैक से 1300 मै0टन प्राप्त होंगी
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि जनपद में आज दिनांक 03.12 .2024 को कुल फास्फेटिक उर्वरक जिसमें डी0ए0पी0 की उपलब्धता 3688 मै0टन एवं एन0पी0के0 की उपलब्धता 2636 मै0टन है। जिसमे से सहकारिता क्षेत्र 829 मै0टन डी0ए0पी0 एवं 481मै0टन एन0पी0के0 उपलब्ध है, जबकि दिसंबर माह मे में डी0ए0पी0 के लक्ष्य 21632 के सापेक्ष 14776 मै0टन एवं एन0पी0के0 के लक्ष्य 2224 मै0टन के सापेक्ष 8926 मै0टन की उपलब्धता हुई। डी0ए0पी0 तथा एन0पी0के0 के दिसम्बर माह के कुल लक्ष्य 23856मै0टन के सापेक्ष 23702 मै0टन की उपलब्धता है ।पी सी एफ बफर भण्डारित डी ए पी एवम एन पी के समितियों के मांग के आधार भेजा जा रहा है, जनपद मे लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्रफल की बुवाई की जा चुकी है, डी ए पी एवम एन पी के की कोई कमी नहीं है,कृषि विभाग के द्वारा कृषकों को डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0, एस0एस0पी0, टी0एस0पी0 एवं नैनो डी0ए0पी0 के उपयोग के लिये जागरुक किया जा रहा है, डी ए पी की मात्र उपयोग आधा करके, नैनो डी ए पी से 5 ml प्रति kg बीज सोधन कर बुवाई हेतु प्रोत्साहित किया हा रहा है,दिनांक 03 12..2024 को पी पी एल डी0ए0पी0 की कानपुर में रैंक लगी जिससे 225 मै0टन डी0ए0पी0 जनपद को निजी क्षेत्र प्राप्त हुई . आज रात मे कृभको टी एस पी की रैक कानपुर मे लगेगी जिससे 1300 मै0टन टी एस पी प्राप्त होंगी जिसे समितियों के माध्यम से वितरित किया जायेगा। टी एस पी मे फासफोरस 46 प्रतिशत है यदि इसमें प्रति बोरी 10 kg यूरिया का मिश्रण किया जय तो डी ए पी का कार्य करेंगी साथ ही इसके अतिरिक्त कैलिसीयम एवं सळफर भी प्राप्त होगा, टी एस पी की प्रति बोरी मूल्य रुपया 1300 है,आज साधन सहकारी समिति मुबारकपुर, जल्लापुर, परौख, राजपुर, रेरी, एवम बम्हरौलीघाट मे 500-500 बोरी डी ए पी एवम खोजारामपुर मे 400 बोरी डी ए पी भेजी गयी,उर्वरक बिक्री केन्द्र पर कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर वितरित कराया जा रहा है।