अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई: उपजिलाधिकारी ने की जांच
रात 12:00 उप जिलाधिकारी ने मारा छापा, खनन माफियाओं में हड़कंप
पीलीभीत अवैध रेत खनन के मामले में उपजिलाधिकारी पूरनपुर ने बड़ा कदम उठाया है। रात 12 बजे की गई जांच में अवैध खनन और ट्रालियों के निशान मिले हैं। इस मामले में स्थानीय लेखपालों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और अवैध खनन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सेहरामऊ उत्तरी की सुल्तानपुर चौकी की नहर हरिपुर किशनपुर के पास का यह मामला है। अवैध खनन माफिया ने रात के अंधेरे में नहर से रेत का अवैध खनन किया था। उपजिलाधिकारी की जांच के बाद अब अवैध खनन माफिया अलर्ट हो गए हैं और उन्होंने अपनी गतिविधियों को बंद कर दिया है।
इस मामले में प्रशासन से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। उपजिलाधिकारी ने स्थानीय लेखपालों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और अवैध खनन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की इस छापेमारी से माफियाओं और उन्हें संरक्षण प्रदान करने वाले शासन प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।