Breaking News

कानपुर देहात-महिला से बदतमीजी पर मारपीट,चाकू से किया हमला

महिला से बदतमीजी पर मारपीट,चाकू से किया हमला

 

कानपुर देहात। घर में घुसकर महिला से बदतमीजी करने के विरोध में आरोपी युवक ने महिला के देवर पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर को उसकी पत्नी नहा रही थी। तभी पड़ोस का एक युवक घर में घुस आया और गलत नीयत से पत्नी को देखने लगा। पत्नी के शोर मचाने पर आरोपी गाली-गलौज कर भाग गया। इस पर उसने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर परिवार व गांव के लोगों ने समझौता करवा
पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। शाम को आरोपी दोबारा घर पर आकर पत्नी से गाली-गलौज करने गला। छोटे भाई के विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने पहुंचे पिता के साथ भी आरोपी व उसके परिजन ने मारपीट की है। घायल भाई को उपचार के लिए सीएचसी रूरा में भर्ती करवाया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि मामले में महिला के परिजन की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *