ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत
दिवाली पर पत्नी संग अपने घर अमेठी के जगदीशपुर जा रहा था
कानपुर देहात। कानपुर-झांसी लाइन के पामा रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस से गिरने से मजदूर की मौत हो गई। वह पत्नी के साथ दीवाली पर अहमदाबाद से घर अमेठी लौट रहा था।
जिला अमेठी के बड़ा गांव हुसैनगंज कला जगदीशपुर निवासी स्वामीनाथ पासवान (42) पत्नी अहमदाबाद से लखनऊ के लिए हुए थे सवार, सरवनखेड़ा के पामा में हुआ हादसा शिवकली के साथ अहमदाबाद गुजरात में मजदूरी करते थे। दीवाली त्योहार पर घर जाने के लिए वह साबरमती एक्सप्रेस में अहमदाबाद से लखनऊ के लिए सवार हुए थे। सोमवार सुबह चार बजे के करीब स्वामीनाथ गेट के पास खड़े थे। इसी बीच अनाचक से वह पामा रेलवेस्टेशन के पास ट्रेन से गिर गए। पति के गिरने पर पास मौजूद पत्नी चीखने लगी। इस पर यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक ली। पत्नी व यात्रियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
प्वाइंट मैन रोहित कटियार ने घटना की जानकारी पुलिस व स्टेशन मास्टर को दी। थानाध्यक्ष गजनेर प्रवीन कुमार ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे ने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।