गाजियाबाद से युवक का शव गांव लेकर आए परिजन – ससुरालियों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
गाजियाबाद में हुई मारपीट में घायल हुआ था युवक,इलाज कराते हुई मौत
फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ जो गाजियाबाद मे काम करता था उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। वह गंभीर घायल हो गया। उसका दिल्ली में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई परिजन शव गांव ले आए।मृतक के पिता ने ससुरालियों की मारपीट से पुत्र की मौत होने का आरोप लगाकर पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी 28 वर्षीय शिवसिंह पुत्र रविन्द्र सिंह सोनी गाजियाबाद में ई-रिक्शा चलाता था।बीती 17 अक्टूबर को उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। गाजियाबाद में रह रही उसकी बहन संध्या ने उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजन उसके शव को गांव नौली ले आए और पुत्र के ससुरालियों द्वारा मारपीट से मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र की शादी 2016 में की थी। शादी के तीन माह बाद ही पति पत्नी में विवाद होने लगा, जिसके बाद पुत्र के ससुराली पुत्र वधू को मायके ले गयें। कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने पुत्र पर दहेज का मुकदमा कर दिया। आजीविका के लिए पुत्र गाजियाबाद जाकर ई- रिक्शा चलाने लगा। वहां भी उसके ससुराल वालों ने बेटे के साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया।दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि परिजनों की पोस्टमार्टम कराने की मांग पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। गाजियाबाद की घटना है कोई तहरीर नहीं मिली है।