सूना मकान पाकर चोरों ने एजेंसी मालिक के घर बोला धावा, नकदी गहने कियें पार *कानपुर देहात।*भोगनीपुर थाना क्षेत्र केपुखरायां कस्बे में कानपुर झांसी हाईवे सड़क के किनारे गोल्डी मसाला व घड़ी साबुन के एजेंसी मालिक के घर में चोरों ने सूना घर पाकर रात में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गये और लगभग 40 लाख के गहने व 40 लाख रुपए नगदी ले गए। मकान मालिक जब रात में 2:00 बजे पहुंचा तो चोरी का पता चला ।चोरी की घटना पाकर कोतवाल क्षेत्राधिकार अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
पुखरायां निवासी जीनेश ओमर उर्फ राजू पुत्र राम प्रसाद पुखरायां मेंन रोड में गोल्डी मसाला व घड़ी साबुन की एजेंसी है और नेशनल हाईवे के पास अभी नया मकान बनाकर लगभग दो माह से मकान मेंरहने के लिए आए थेमंगलवार की शाम लगभग 7 बजे के दोस्त कल्लू उमर की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण पत्नी व बच्चों को लेकर कानपुर गए और सूना पड़ा घर देखकर चोरों ने मुख्य दरवाजा केअंदर लगा लाकर तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी में रखें राजू उम्र की पत्नी सीता के लगभग 40 लाख रुपए कीमतके सोने चांदी केजेवरात उठा ले गए ।अज्ञात चोरों ने पूरे घर की बड़े हीइत्मीनान से तलाशी ली और कई अलमारियां तोड़ डाली । एजेंसी का व्यापारियों का रखा हुआ वसूली का लगभग 40 लाख रुपए नगद अलमारी लाकार में रखा था। चोरों ने उसको भी तोड़कर वह भी नगद ले गये, यहां तक की भगवान की अलमारी में रखी हुई गुल्लक को भी तोड़कर सारे फुटकर पैसे भी ले गये। चोर लगभग डेढ़ घंटे तक चोरी करते रहें। गृह स्वामी जब रात लगभग 2: बजे कानपुर सेअपने घरलौट कर आए तो उनकी पत्नी सीता ने देखा कीमकान के मुख्य गेट का दरवाजा टूटा हुआ है। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुखरायां चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। चोरी की घटना की सूचना पाकर कोतवाल अंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भीमौके पर पहुंचे और कई जगह चोरों की तलाश की गई। पूरे मकान के जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी देखे गये। सीसीटी कैमरे में लगभग तीन चोर दिखाई दे रहे हैं, जो एक मुंह को ढके था, दूसरा हेलमेट भी पहने था लेकिन सही चेहरा नहीं देख पाया। घटना की सूचना पाकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी पर पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। अपर पुलिस अधीक्षक ने 3 दिन के अंदर घटना खुलासे का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी है। कोतवाल अंजन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
