पुलिस टीम ने पांच चोरों को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
औरैया। आज 23 अक्टूबर बुधवार को थाना दिबियापुर पुलिस टीम चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में ग्राम वैसुन्धरा में मामूर थे, कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि कल 21/22 अक्टूबर 2024 की रात्रि में पीताम्बरपुर गाँव के खेतों से पम्पिंग इंजन सेट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया। बीएनएस से सम्बन्धित चोर अपने आटो यूपी 79 एंटी 4398 से कही जाने की फिराक में कन्हई पुर्वा पुलिया के पास खडे हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते हैं। . प्राप्त सूचना पर थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबन्दी कर चोरों को कन्हई पूर्वा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में करन सिंह नायक पुत्र गंगा सिंह उर्फ बिजली निवासी ग्राम बख्ताबरपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 27 वर्ष, हरभजन सिंह उर्फ भूरे पुत्र विजय किशोर निवासी ग्राम कन्हई का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 24 वर्ष, लखवीर सिंह पुत्र विजय किशोर निवासी ग्राम कन्हई का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 21 वर्ष, नीलेश कठेरिया उर्फ ईशू पुत्र सत्यनारायन कठेरिया निवासी ग्राम सरांय मलपुरा थाना बसरेहर जिला इटावा उम्र करीब 27 वर्ष व हाल निवासी एसबीआई एटीएम के पास झाबर का पुर्वा रोड कृष्णा नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया, विपत्ति विनाशन सिंह उर्फ लल्ला कठेरिया पुत्र रामदास निवासी ग्राम पाता थाना फफूँद औरैया व हाल निवासी एसबीआई एटीएम के पास झाबर का पुर्वा रोड कृष्णा नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 42 वर्ष शामिल हैं। अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद इंजन मय पंपिंग सेट, (चार टुकड़ों में) इसके अलावा पांच नग एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार,हे0का0 अखिलेश कुमार, का0 ब्रजेश शर्मा, का0 आकाश कुमार,का0 विशाल तंवर, चालक हे0का0 कैलाश मिश्रा आदि मौजूद रहें।