कानपुर देहात ….थाना रूरा क्षेत्र के गहोलिया गांव निवासी26 वर्षीयअंजनी उर्फ अन्नो की संदिग्ध परिस्थिति मेंमंगलवार को मृत्यु होगई ,,मृतका के भाईमंगल सिंह पुत्र संतोष कुमारनिवासी ककरैयाथाना तिर्वा जनपद कन्नौज नेरूरा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि मृतका ने गहोलिया रूरा निवासीगोविंद उर्फ़ योगेंद्र पुत्रजयराम सेप्रेम विवाह किया थावह वर्तमान समय में मानसिक रूप से विक्षिप्त थीजिसकी मंगलवार कोसंदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होगई ….रूरा पुलिस ने उपरोक्त मामलेकी जानकारी मिलते हीमौके पर पहुंचकरपूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतकाके शव को कब्जे में लेकरउसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
