वन विभाग की कंचौसी पौधशाला ने दो लाख पौधो की बिक्री कर कमाये 10 लाख से अधिक
सरकारी विभाग ने खरीदी सबसे अधिक पौध
कंचौसी,औरैया। औरैया जनपद अछल्दा वन रेंज की कंचौसी पौधशाला मे शनिवार शाम तक आम नीम जामुन नीबू आंवला अनार किन्नू पीपल पाकड बास कंजी क्रेशिया अशोक अमरूद आदि प्रजातियों के छायादार व फलदार दो लाख से अधिक पौध बिक्रीकर लक्ष्य से अधिक पेड़ बिक्री की है ,जहां 75 प्रतिशत नर्सरी खाली हो चुकी है, जहां समय से पहले पौध वितरण की जा चुकी है। जो सरकार के विभागों मे अधिक खरीदी गई है। नर्सरी प्रभारी वन गार्ड शैफाली यादव ने बताया कि कंचौसी पौधशाला से सबसे अधिक पौध ग्राम पंचायतो सरकारी विधालयो कृषि विभाग कैनाल नये प्लांटेशन एवम् निजी किसान आदि अपनी खाली जगह मे लगाने को ले गये हैं। जिससे विभाग को दस लाख से अधिक आय हुई है। बची पौध का उठान हो रहा है जहां चालू मौसम पूरी नर्सरी खाली हो जायेगी।