घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत
कानपुर देहात(दैनिक स्वतंत्र निवेश)। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर निवासी सुशील (32) कालपी में रहकर मजदूरी करता था। 30 जून की शाम को काम करने के बाद पैदल कमरे पर लौट रहा था। इसी दौरान पिपरी के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में ले आए। जहां सोमवार देर शाम को उसकी मौत हो गई। अनहोनी पर पत्नी रेशमा, बेटा सौरभ व पिता रमेश रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि परिजन की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले में कार्रवाई घटना से संबंधित थाना में की जाएगी।