Breaking News

कानपुर देहात-जूडो-कराटे, लाठी चलाने में माहिर होंगी बेटियां

जूडो-कराटे, लाठी चलाने में माहिर होंगी बेटियां

 

 

कानपुर देहात (दैनिक स्वतंत्र निवेश)। जिले में संचालित 670 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत छात्राएं अब विपरीत परिस्थिति में अपनी आत्मरक्षा खुद कर सकेंगी। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना व सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को 24 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जूनियर स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक छात्राओं को शिक्षा के साथ जूडो व कराटे में दक्ष करेंगे। विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के सामने कई बार विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया गया है। बालिकाओं को अपनी रक्षा स्वयं करने तथा स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है। बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों की मदद से छात्राओं को जूडो कराटे, ताइक्वांडो, लाठी चलाने आदि विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा।
छात्राओं का बढ़ेगा मनोबल-
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लापरवाही नहीं हो इसके लिए नियमित निगरानी का प्रबंध किया गया है।
प्रशिक्षकों को मिलेगा मानदेय-
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए चिन्हित 670 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बैनर, प्रमाण पत्र व पुरस्कार मद में 500 रुपये, मानदेय मद में प्रति स्कूल 2500 रुपये की धनराशि का आवंटन शासन से हुआ है। आवंटित धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाएगी। आवंटित धनराशि से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उपभोग प्रमाण पत्र बिल बाउचर समेत कार्यालय में जमा करना होगा।
कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक स्कूल में माह के 24 दिन 40 मिनट का प्रशिक्षण होना अनिवार्य है। प्रतिदिन वीरांगना एप पर इसकी फोटो व अन्य गतिविधियों को अपलोड भी करना होगा। बीएसए ने कहा कि हालही में पत्र मिला है। फिलहाल अभी इसकी तैयारी चल रही है। जल्द ही प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *