विद्युत वितरण खंड रनिया के अधिकारियों की लापरवाही एवं उपखंड अधिकारी विद्युत के तानाशाही पूर्ण रवैया से पीड़ित औद्योगिक क्षेत्र रनिया के उद्योगपति/ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के सदस्य श्री दीपक जी कपूर ने अपनी जमीन गाटा संख्या 2071 ग्राम विसायकपुर तहसील अकबरपुर कानपुर देहात के ऊपर से निकले विद्युत हाई टेंशन का आए दिन तार टूटने से होने वाले नुकसान पर जताई है कड़ी नाराजगी
श्री कपूर ने आगे कथन किया है कि उपरोक्त विद्युत लाइन को यहां से हटाए जाने के लिए उन्होंने कई बार विद्युत वितरण खंडरनिया के अधिकारियों से आग्रह किया है लेकिन विद्युत वितरण खंड के अधिकारी उपरोक्त संबंध में कोई कार्यवाही करने के नाम पर एकदम मौन बने हुए हैं . . जिसके फल स्वरुप रविवार को उपरोक्त तार पुनः टूटा और स्पार्किंग हुई और भीषण गर्मी के दौरान आग भी लग गई आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और आग पर काबू पाया
श्री कपूर ने आगे कथन किया है कि उनके उद्योग धंधे में लकड़ी के प्लाई बोर्ड बनाए जाते हैं जिसके फल स्वरुप उद्योग धंधे के परिसर में लकड़ी का अंबार लगा रहता है और इसी भूभाग के ऊपर से विद्युत की हाई टेंशन लाइन गुजरी है जिससे कि हर समय खतरा बना रहता है श्री कपूर ने जनपद के जिला अधिकारी से उपरोक्त हाई टेंशन की विद्युत लाइन यहां से हटाए जाने का अनुरोध किया है