मिडिल स्कूल का होगा कायाकल्प कर निर्धारिण के लिये होगा दोबारा सर्वे
दिबियापुर हो रेलवे स्टेशन का नाम
दिबियापुर,औरैया। शनिवार सुबह नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष राघव मिश्र की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में कुल चौदह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। अधिशासी अधिकारी विनय पाण्डेय द्वारा संचालित बोर्ड बैठक में सभी पन्द्रह वार्डों के सभासदों ने वार्ड में विकास कार्यों से सम्बधित प्रस्ताव लिखवाये । बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -2025 का अनुमानित बजट पेश किया गया जिसमें कुल सत्ताइस लाख बहत्तर हजार एक सौ चौसठ रुपये का घाटा दर्शाया गया है। सभासद सुशीला पोरवाल ने राणानगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (मिडिल) के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा। वहीं सभासद इन्द्रपाल सिंह ने रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर जाने के लिये क्रासिंग के दोनों ओर सीढ़ियों के निर्माण कराने के लिये प्रस्ताव लिखाया। सभासद रिशी पोरवाल ने आजाद नगर , संजय नगर एवं इन्दिरा नगर समेत अन्य वार्डों में स्थित अम्बेडकर पार्कों के सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव दिया।
सभासद राहुल अम्बेडकर ने आउट सोर्सिंग कर्मियों के वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव लिखवाया। सभासद कृष्ण कुमार कश्यप ने प्रस्तावित नहर पुल के बारे में चर्चा करते हुए मांग की गयी कि बाई पास बनाने के लिये शासन से पत्राचार किया जाये। विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने प्रस्ताव लिखाया कि नगर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन के नाम को बदलकर दिबियापुर रखा जाये इसके लिए रेलवे मंत्रालय को पत्र भेजा जाये इस पर सभी सदस्यों की सर्व सम्मति बनी। इसके अलावा उन्होंने नगर पंचायत के समस्त करों का पुनर्निर्धारण किए जाने की मांग करते हुए दोबारा सर्वे कराने की भी मांग की।सभासद राजीव शर्मा एवं सचिन गुप्ता ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। वहीं सभासद ममतादेवी ने जल निगम द्वारा खोदकर खराब की गयी सड़को का मुद्दा उठाते हुए इन्हें जल्द दुरस्त कराने को कहा।
सभासद राहुल दीक्षित ने नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की मॉग की गयी। वहीं सभासद गौसिया बानो एवं सभासद रेखा राजपूत ने जल्द नई स्ट्रीट लाइटें लगाने की मॉग की। बैठक में अध्यक्ष राघव मिश्रा, अधिशासी अधिकारी विनय पाण्डेय, वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल समेत गौसिया बानो, सुशीला पोरवाल, सीमादेवी, ममतादेवी, रेखा राजपूत, संगीता प्रकाश, राहुल दीक्षित, इन्द्रपाल सिंह, राजेश कुमार, राहुल अम्बेडकर, राजीव शर्मा, रिशी पोरवाल, कृष्णकुमार कश्यप, अभय प्रजापति एवं सचिन गुप्ता आदि सभासद मौजूद रहे