Breaking News

औरैया-सीडीओ ने भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए 45 किसानों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीडीओ ने भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए 45 किसानों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय किसान मेला में करेंगे प्रतिभाग

 

औरैया। जनपद के 45 किसानों को मुख्य विकास अधिकारी औरैया ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंत नगर ( उधम सिंह नगर ) उत्तराखंड के लिए हरि झंडी दिखाई। किसानों को कृषि विभाग के सहयोग से अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति औरैया के द्वारा दिनांक 09 मार्च 2024 से 12 मार्च 2024 तक 115 वां किसान मेला अखिल भारतीय किसान मेल एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के आयोजन मे प्रतिभाग कराने के लिए संस्था जनपद के सभी विकास खंडों से 45 किसानों को शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए ले जा रही है।
इस किसान मेले मे किसानों के द्वारा विश्वविद्यालय फार्म द्वारा उत्पादित खरीफ फसलों जैसे धान, मक्का, अरहर, मूंग, उर्द एवं सोयाबीन आदि के प्रमाणित बीज सब्जी अनुसंधान केंद्र द्वारा उत्पादित विभिन्न सब्जियों के बीज आदर्श पुष्प उत्पादन केंद्र द्वारा उत्पादित विभिन्न पुष्पों के बीज एवं पौध तथा उद्यान अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार किए गये लीची, अमरूद, नीबू , पपीता आदि फल पौध की जानकारी एवं क्रय करके अपने यहाँ उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीक की जानकारी लेकर जनपद के किसान अपनी कृषि आजीविका को बढ़ाएगे। समिति सचिव रीना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि किसानों को तकनीक एवं क्षमता वृद्धि के लिए समिति द्वारा राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर समय समय पर ऐसे भ्रमण कराने का सहयोग कृषि विभाग के द्वारा करती है। यह भ्रमण एवं प्रशिक्षण कृषि विभाग की योजना सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ( एसएमएई ) के अंतर्गत कराया जा रहा है ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, कृषि उप निदेशक , एस डी ओ , धीरेंद्र बाबू जी , सचिव रीना पाण्डेय आदि रहे।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *