Breaking News

कानपुर देहात-अपर जिलाधिकारी की जिला उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

अपर जिलाधिकारी की जिला उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

उद्यमियों की समस्याओं का अधिकारी समयबद्धता से करें निस्तारण

. उपरोक्त बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर मंडल के चेयरमैन राजीव शर्मा एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुनील पांडेय, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के चेयरमैन रोहित ब्रजपुरिया, उपाध्यक्ष राजवीर दीक्षित के अलावा औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर एवं रनिया के अन्य उद्योगपतियों ने लिया हिस्सा

 

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उद्यमियों द्वारा नबीपुर में अंडरपास बनाए जाने की मांग की गयी, जिस पर एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारी ने बताया कि अंडरपास बनाए जाने हेतु स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हो गयी है, शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाएगा। उद्यमियों द्वारा आद्योगिक क्षेत्र रनियां में सर्विस रोड के बीच में विद्युत पोल हटाने की मांग की गई, जिसके संबंध में अपर जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 व विद्युत विभाग को आपस में समन्वय बनाकर विद्युत पोलों को हटाए जाने की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। रनियां में फायर स्टेशन बनाने के संबंध में अपरजिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि फायर स्टेशन के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण की शिकायत की गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के संयुक्त टीम बनाकर औद्योगिक क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अपरजिलाधिकारी के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव, औद्योगिक क्षेत्र में रोड लाइट, मजदूरों हेतु हॉस्पिटल आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। अपरजिलाधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले जल भराव की समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी, टीम बनाकर सर्वे पूर्ण कर लिया गया है, शीघ्र ही नाले का निर्माण कार्य कराया जाएगा।इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। अपरजिलाधिकारी ने जीएमडीआईसी को निर्देशित किया कि औद्योगिक ईकाईयों में कार्यरत सभी मजदूरों का गोल्डन कार्ड बनवाये जाये तथा उनका श्रम कार्यालय में पंजीकरण भी कराया जाये जिससे मजदूरों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके। इस मौके पर उद्योग उपायुक्त मो0 साउद, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर मंडल के चेयरमैन राजीव शर्मा, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुनील जी इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के चेयरमैन रोहित ब्रजपुरिया, सहित जनपद कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया एवं जैनपुर के अन्य उद्यमियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे….

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *