Breaking News

लखनऊ/कानपुर देहात-परिषदीय स्कूलों में मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में भी होगी पीटीएम, जनवरी के आखिरी सप्ताह में होगा आयोजन

परिषदीय स्कूलों में मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

 

 

लखनऊ/कानपुर देहात…. प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ उनमें नई गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत अब इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षक-अभिभावक बैठक (टीचर-पैरेंट मीटिंग) व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसका आयोजन जनवरी के आखिरी सप्ताह में कराने का निर्देश दिया है।निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के तहत निगरानी व सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने, बच्चों के नामांकन, उनकी उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि के लिए इन आयोजनों पर फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों व अभिभावकों का नियमित आयोजन कर उनसे परस्पर संवाद कर सुझाव लिए जाएं। इसके तहत जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व केजीबीवी में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाए। इसी तरह जनवरी के अंतिम सप्ताह में ही विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया जाए। निर्देश दिया गया है कि सीडीओ की अध्यक्षता में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक कर इसकी तिथि व रणनीति तैयार करें। हर विकासखंड के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों को नामित किया जाए। वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों-शिक्षकों की टीम का गठन किया जाए। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने आदेश में कहा है कि शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक किया जाए। बैठक की पूर्व सूचना विभिन्न माध्यमों से अभिभावकों को दी जाएं और उनकी उपस्थिति अनिवार्य सुनिश्चित की जाए। बैठक में आने वालों की विस्तृत जानकारी रजिस्टर पर दर्ज करने और बैठक में उनके सुझाव भी नोट किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि वार्षिकोत्सव व बैठक में पूर्व छात्रों, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री को भी बुलाया जाए। वार्षिकोत्सव में खेलकूद, दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान होने वाले खेलकूद में कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के लिए 50 और 100 मीटर दौड़, कक्षा पांच से आठवीं तक के बच्चों के लिए 100 और 200 मीटर दौड़, सभी बच्चों के लिए चार सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इन प्रतियोगिताओं में अभिभावकों को भी प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है। सांस्कृतिक आयोजन के दौरान शिक्षा के महत्व, बच्चों की उपस्थिति, गृह आधारित शिक्षा, निरंतर पढ़ाई जारी रखने आदि को लेकर भाषण प्रतियोगिता, रचनात्मक कौशल बढ़ाने के लिए रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन आयोजनों में पुराने छात्रों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इन सभी आयोजनों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही डीबीटी, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत होने वाले सुधार, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ समेत अन्य योजनाओं की उपयोगिता पर चर्चा की जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि आदेश प्राप्त हुआ है। वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों-शिक्षकों की टीम का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा। बैठक की पूर्व सूचना विभिन्न माध्यमों से अभिभावकों को दिए जाने और उनकी उपस्थिति अनिवार्यरुप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में आने वालों की विस्तृत जानकारी रजिस्टर पर दर्ज करने और बैठक में उनके सुझाव भी नोट किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि वार्षिकोत्सव व बैठक में पूर्व छात्रों, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री को भी बुलाया जाए। वार्षिकोत्सव में खेलकूद, दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने एवं विजेता बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया जाए….

About sach-editor

Check Also

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ हापुड़ में महँगी कापी किताबें, महँगी स्कूल फीस

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ हापुड़ में महँगी कापी किताबें, महँगी स्कूल फीस: कैसे पढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *