युवा दिवस पर तीन अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता शान्या को कामता सेवा समिति ने किया सम्मानित
कानपुर देहात….बेटियों को अवसर मिले तो वह भी गगन छू सकती हैं ऐसी ही एक छात्रा है रुरा निवासी शान्या जिसने अपने अध्ययन के दौरान तीन अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान और पदक प्राप्त करने के साथ ही अनेक कीर्तिमान स्थापित किए उक्त बात शिक्षा विद नरेंद्र द्विवेदी ने मर्चेंट चेम्बर हाल कानपुर में शान्या को राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेडल, अंगवस्त्र और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा प्रदान करके सम्मानित करते हुए कही।
बताते चलें शान्या ने दक्षिण एशियाई देशों के मध्य भूटान से ग्रेपलिंग में स्वर्ण पदक, अन्तर्राष्ट्रीय रजत पदक ,नेपाल से पर्यावरण योद्धा पुरस्कार के साथ ही चित्र कला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निबन्ध और चित्र कला में प्रथम पुरस्कार, चिड़ियाघर कानपुर नगर से प्रथम पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं
जिसके लिए शान्या को भारत सरकार के तेईसवें राष्ट्रीय युवा उत्सव में युवा आदर्श पुरस्कार के साथ ही बिहार की तत्कालीन उपमुख्यमंत्री रेनू देवी,कई राज्य मंत्री व जिला अधिकारी कर चुके हैं । कार्यक्रम का आयोजन कामता सेवा समिति के संस्थापक श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम को सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक नीलिमा कटियार प्राचार्य विवेक द्विवेदी , समाज सेविका मंजू देवी आदि ने सम्बोधित किया….