बिधूना में ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के नाम पर शोषण करने की चर्चाएं
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में ट्रैफिक पुलिस पर वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन संचालकों का मनमाने तरीके से शोषण किए जाने की चर्चाएं तेज होने के बावजूद संबंधित अधिकारी इस ओर से अंजान बने हुए हैं। अधिकांश वाहन संचालक ट्रैफिक पुलिस के हाथों शोषण से बचने के लिए रास्ते बदलकर निकालने को मजबूर होते नजर आ रहे हैं जिससे क्षेत्रीय जागरूक लोगों में ट्रैफिक पुलिस की आपाधापी के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया गया है।
इन दिनों बिधूना कस्बे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कस्बे के प्रमुख भगत सिंह चौराहे के साथ ही कई जगह वाहन चेकिंग की जा रही है वहीं जनचर्चा आम यह है कि तथाकथित ट्रैफिक पुलिस वालों द्वारा दोपहिया चौपहिया वाहन संचालकों से चेकिंग के नाम यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाकर वाहन का चालान व सीज करने की हिदायत देकर कार्रवाई से बचने के नाम पर उनसे मनमानी सुविधा शुल्क वसूली जा रही है। चर्चा तो यह भी यहां जोर पड़े हुए हैं कि इन ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की कुछ दलालों से भी सांठगांठ है जिनके माध्यम से भी वाहन संचालकों को कार्रवाई से बचाने के लिए सौदेबाजी होती है। यहां आलम यह भी है कि अधिकांश वाहन संचालक शोषण से बचने के लिए इन ट्रेफिक पुलिस कर्मियों से बचने के लिए रास्ते बदलने को भी मजबूर हो रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमाने तरीके से शोषण किए जाने की नगर क्षेत्र में जमकर चर्चाएं फैलने के बावजूद भी संबंधित अधिकारी इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं जिससे क्षेत्रीय जागरूक लोगों में ट्रैफिक पुलिस के प्रति भारी नाराजगी भड़क रही है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है।