कानपुर ब्रेकिंग
बजे गोले बम दगा कर आम जनमानस की नींद उड़ा दीबाबू पुरवा थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों का तांडव रात्रि 2:40
आपको बता दें साबिर का मैदान बाबू पुरवा में शनिवार रात्रि लगभग 2:40 बजे दो दर्जन से अधिक अराजक तत्वों ने गोले बम दगा कर क्षेत्र में डी फैला दिया लोगों की नींद उड़ गई
15 / 20 मिनट तक अराजक तत्वों द्वारा तांडव किया गया परंतु कहीं भी पुलिस का आता पता नहीं रहा
इंडिया न्यूज़ 28 के पत्रकार हामिद हुसैन ने कुछ माह पूर्व पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में साबिर का मैदान आदि क्षेत्रों में पुलिस गस्त व पिकेट लगाने की मांग की थी परंतु आज तक ना ही पुलिस ग्रस्त लगी और ना ही पिकेट शनिवार 25/26 की रात्रि लगभग 2:40 बजे साबिर के मैदान मे दो दर्जन से अधिक अराजक तत्वों ने गोले बम छुड़ाकर नींद हराम कर दिया बच्चे गोले बम की आवाज से दहशत में आ गए