आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर दो करोड़ की लूट
कारोबारी और चालक को बनाया निशाना
सशस्त्र बदमाशों ने हथियार तान कर नकदी से भरी कार को लूटा
चालक को अपहृत कर एक्सप्रेस वे पर छोड़ा
गुजरात के कारोबारी अशोक पटेल की कार पर हुई लूट
दो कारों से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया
माखनपुर थाना क्षेत्र में सुबह 5 बजे हुई वारदात
बदमाशों ने पहले कार को टक्कर मारी फिर नकदी पर हाथ साफ
कैश ट्रांजेक्शन से जुड़ी जीके कंपनी की करोड़ों की रकम लूट ली गई
पुलिस चालक की भूमिका संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर छोड़ दिया चालक को
वारदात में नकद दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ
दो कारों से हमला कर की गई लूट
हथियार दिखाकर बदमाशों ने धमकाया
कार का शीशा तोड़ कर नकदी और चालक को कब्जे में लिया
एसओजी सहित पुलिस टीम जांच में जुटी
नकद भेजने का रूट था आगरा
रास्ते में बदमाशों ने की वारदात
नौबस्ता कार्यालय से आगरा भेजी जा रही रकम पर हमला
चालक ने फोन पर जानकारी दी वारदात के बाद
गुजरात कारोबारी का शॉकिंग अनुभव सड़कों पर चल रही बदमाशों की हिम्मत उजागर