अयोध्या
सरयू में स्नान करने के दौरान डूबा युवक
दोस्तों के साथ सावन के सोमवार के मौके पर अयोध्या नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक करने पहुंचा था युवक
खलीलाबाद निवासी शिवम वर्मा देर रात लगभग 2 बजे डूबा सरयु नदी में
शिवम वर्मा पुत्र राजेश वर्मा उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई युवक की पहचान
खलीलाबाद के बाढ़ग्राम क्षेत्र का है निवासी है शिवम
देर रात से डूबने के बावजूद अभी तक शव का नहीं पता लगा सकी पुलिस
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,सरयु घाट से नया घाट चौकी का परिजन लगा रहे हैं चक्कर
अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला