औरैया
औरैया में भी छांगुर पीर बाबा के धर्मांतरण का खेल
इस्लामिक मुल्क बनाने की बात करता था दिवंगत मेराज अंसारी
जनपद निवासी युवती को जैनब दिया नाम, तीन महीने कैद में रखा
अजीतमल,औरैया
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाला छांगुर पीर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर आरोपों की झड़ी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां बलरामपुर से छांगुर बाबा पर बड़ी कार्यवाही की गई। वहीं, अब छांगुर बाबा पर औरैया जनपद में भी हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। यू पी एटीएस की जांच के बीच यह एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
बतादें कि छांगुर पीर बाबा को झाड़फूंक के बहाने हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह अब तक लगभग हजारों से ज्यादा लड़कियों को इस्लाम कबूल करा चुका है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबरपुर कस्बे के एक मुहल्ला निवासी एक युवती ने छांगुर बाबा पर आरोप लगाया है, कि 15 मई 2024 को रुद्र शर्मा (मिराज अंसारी) और उसकी बहिन अंजलि (अलिप्सा) उसके घर आए और छांगुर पीर बाबा से मिलवाने के लिए कानपुर ले गए, बाबा से न मिलवाकर दोनों उसे फतेहपुर स्थिति एक मस्जिद में ले गए। मस्जिद में रुद्र शर्मा (छद्म नाम) के माता-पिता और मौलाना की मौजूदगी में शबाना नाम की महिला को मेरी नकली मां बनाकर जबरदस्ती निकाह करवा दिया, और धर्मांतरण भी कराया गया। तीन महीने तक कैद में भी रखा गया। इतना ही नहीं पीड़िता के पिता को उसकी गंदी वीडियो भी दिखाई गई थी।
छांगुर बाबा से लड़की की मुलाकात कैसे हुई
पीड़ित युवती की माँ से मेराज की मुलाकात कन्नौज में हुई। भाई बहिन के रूप में आना जाना शुरू हुआ। युवती ने बताया माँ को, मेराज ने पिता की शराब छुड़वा देंने की बात कहते हुए कानपुर ले गया। 2019 में वह लखनऊ में छांगुर बाबा से मिली, उनके द्वारा एक ताबीज दिया गया। उसके बाद घर वापस लौट आए। लेकिन वह लड़का अपनी बहन के साथ उसके घर आता-जाता रहा।
पीड़िता ने बताया कि रूद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी था। 5 साल से वह लोग नाम बदलकर घर आ रहे थे। उसके पास रुद्र शर्मा नाम का आधार कार्ड भी था। 2024 में रुद्र उसके घर पर आया और एक बाबा से मिलने के लिए कानपुर चलने के लिए कहा और फतेहपुर लेकर गया। जहां मस्जिद में उसके साथ जबरदस्ती निकाह किया तब जाकर लड़की को उसके नाम के बारे में पता चला।
मेराज की हत्या में लड़की के माता-पिता को जेल
युवती का कहना है कि छांगुर बाबा ने वीडियो काल के जरिए उसका नाम जैनब रखा था। इसके बाद मेराज और छांगुर बाबा के गुर्गों ने उसे तीन महीने तक एक जगह कैद कर रखा। बड़ी मुश्किल से वह बचकर अपने घर पहुंची, लेकिन उसके बाद मिराज भी पीछे-पीछे आ गया। लड़की ने बताया कि मिराज ने घर पहुंकर उसके पापा को उसकी गंदी वीडियो दिखाए।लड़की ने बताया उसके पापा ने जब वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने कहा- तुम अपनी छोटी बेटी की शादी मेरे साथ करा दो डिलीट कर देंगे। जिससे गुस्से में आकर 5 सितंबर 2024 को उसके पिता ने मेराज के सर पर लोहे की रॉड से वार किया। इससे उसकी वहीं गिरकर मौत हो गई। लड़की का कहना है कि वो लोग जब थाने गए तो उनकी शिकायत नहीं ली गई और उसके माता-पिता को जेल भेज दिया गया।
इस्लामी मुल्क बनाने की साजिश
पीड़िता ने यह भी बताया कि थाने में निराश होने के बाद वह लखनऊ में एफआईआर लिखाने गई, जहां एटीएस में उसकी एफआईआर लिखी गई। उसने कहा कि उसका बयान भी कोर्ट में हो चुका लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। पीड़िता ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि छांगुर बाबा जब वीडियो कॉल करता था तो वह भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की बातें कहता था।