औरैया
भूदान तथा चरागाह की भूमि का चिन्हांकन करते हुए वृक्षारोपण तथा चरागाह की भूमि पर चारा बुबाई का कार्य करें सुनिश्चित
थानों में जप्त वाहनों को (डंप)/ एकत्रित किए जाने हेतु थानावार भूमि चिन्हित करते हुए थानों को करें हस्तांतरित
राजस्व सहित अन्य विवादित मामलों के निस्तारण में सतर्कता बनाए रखते हुए ड्यूटी को दे अंजाम जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न हो उत्पन्न
औरैया
पुलिस विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी राजस्व सहित अन्य मामलों में सतर्कता बरतते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी को सुनिश्चित करें और किसी भी मामलों को अनदेखा न किया जाए जिससे कोई शांतिभंग की स्थिति उत्पन्न हो यदि ऐसी कोई संभावना दृष्टिगत होती है तो संबंधित के विरुद्ध समय रहते नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे शांतिभंग की स्थिति उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के दौरान उपरोक्त निर्देश तहसीलवार तथा थानावार प्राप्त संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क नजर बनाए रखें और किसी भी मामले को अनदेखा न करें जिससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी घटना के संबंध में कोई जानकारी आती है तो उस पर समय रहते नियमानुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने थानावार समीक्षा के दौरान जप्त/सीज किए गए वाहनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें पाया गया कि वाहनों के खड़े /रखे जाने के लिए उचित स्थान न होने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है उक्त को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि थानावार एक /डेढ़ एकड़ भूमि चिन्हित कर संबंधित थानों से हस्तांतरण की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण करायें, जिससे जप्त /सीज वाहनों को चिन्हित स्थान पर रखा जा सके और थाना क्षेत्र में आवागमन में हो रही बाधा से छुटकारा मिल सके। .उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष बिधूना द्वारा अवगत कराया गया कि सराफा बाजार बिधूना के विद्युत पोलों में बरसात के दौरान करंट आ जाता है जिससे घटना की संभावना रहती है जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि बिधूना के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी तत्काल जांच कराते हुए इंसुलेटर आदि लगवाना सुनिश्चित करें जिससे करंट की समस्या दूर हो और किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भूदान की भूमि को चिन्हित करने के लिए उप जिलाधिकारियों व तहसीलदार को निर्देशित किया कि चिन्हांकन के उपरांत अधिकाधिक वृक्षारोपण करायें तथा चरागाह के लिए गोवंशों हेतु चारा बुबाई का कार्य भी समय से करायें। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति सुनिश्चित करने तथा विभिन्न स्तर से प्राप्त संदर्भों का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश सभी संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित निस्तारण की कार्यवाही में व्यक्तिगत रुचि लेकर स्थलीय निरीक्षण, संवाद के साथ निस्तारण करें।