व्हाट्सएप को अमेरिका से एक बड़ा झटका लगा है
अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने सरकारी डिवाइसों पर व्हाट्सएप के इस्तेमाल को बैन कर दिया है
इसकी वजह साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी को लेकर चिंता बताई गई है
इस बैन के बाद अब अमेरिकी कांग्रेस के कर्मचारी सरकारी मोबाइल या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप ऐप या वेब वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे इसकी जगह पर उन्हें Microsoft Teams, Signal, iMessage और FaceTime जैसे ऑप्शन अपनाने को कहा गया है
अमेरिका मेटा का होम मार्केट है. ऐसे में सरकारी ऑर्गेनाइजेशन में बैन लगना कंपनी की इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है
एक हफ्ते पहले ही व्हाट्सएप ने ऐड्स लाने का ऐलान किया था हालांकि, इस बैन का उन ऐड्स से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है
लेकिन इससे कंपनी के लिए हालात काफी खराब हो सकते हैं