कालपी जिला जालौन
युवा कर्ज में डूब रहे जुआ पर रोक लगाने की मांग..
जुआ में हारने के कारण अब तक कई युवा कर्ज में डूब चुके हैं। कई युवा ना चाहते हुए भी अपराध करने लगते हैं। जुआ के कारण किशोर वर्ग भी प्रभावित होने लगा है। इसके कारण अपराध को बढ़ावा अलग मिल रहा है।
यही कारण है कि अब लोग जुआ पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
थाना क्षेत्र कालपी के ज्ञान भारती चौकी के ग्राम पंचायत सोहरापुर के जंगल में लंबे समय से जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है। फड़ को पुलिस की छापामार कार्रवाई से बचाने के लिए फड़ संचालक द्वारा बेहद कड़ा पहरा बैठाया गया है। यही कारण है कि पुलिस आज तक सोहरापुर में चल रहे जुआ फड़ का सुराग नहीं लगा सकी है।.
जानकारी के अनुसार ग्राम सोहरापुर के जंगली इलाके में जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है जहां न केवल जालौन जिले, बल्कि पड़ोसी कानपुर देहात व हमीरपुर जिले तक के जुआरी रोजाना जुआ खेलने के लिए पहुंचते हैं।
पता चला है कि फड़ संचालक द्वारा जुआरियों को पुलिस से बचाने के लिए फड़ के आसपास इतना कड़ा पहरा बैठाया जाता है कि किसी भी इलाके से पुलिस के यहां पहुंचने पर जुआरियों को इतना समय आसानी से मिल जाता है कि वे फड़ से सुरक्षित तरीके से बाहर निकल सकें।
ग्रामीण इलाके में लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर अंकुश लगाने पुलिस को कारगर उपाय अपनाना होगा। इससे अपराध पर भी लगाम लग जाएगा।