फर्जी कॉल सेंटर लाखों रुपये कैश, 67 मोबाइल बरामद, जीरकपुर से चलता था ठगी का खेल छह गिरफ्तार
पंजाब ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का बरनाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है
पुलिस ने गिरोह के छह शातिरों को पकड़ा है जिनमें एक युवती भी शामिल है
बरनाला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था
यह अंतरराज्यीय गिरोह देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था पिछले दो वर्षों में यह गिरोह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है पुलिस ने इस गिरोह के 9 लोगों को नामजद किया है और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है
यह गिरोह मोहाली के जीरकपुर से पकड़ा गया है
जीरकपुर में कॉल सेंटर चलाया जा रहा था और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे