औरैया
सड़क दुर्घटना में ई रिक्शा सवार हलवाई की मौत,एक घायल
अजीतमल,औरैया
हलवाई का कार्य करने एक जगह से दूसरी जगह ई रिक्शा से अपने साथी के साथ रात्रि में जा रहे हलवाई के ई रिक्शा में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चला रहे हलवाई की मौत हो गई वही साथी घायल हो गया और ई रिक्शा क्षति ग्रस्त हो गया।
थाना अयाना अंतर्गत अनुरुद्ध नगर बबाइन निवासी अनासी राम पुत्र मूंगा लाल 40 वर्ष हलवाई का काम करते है। सोमवार को वह इटावा जिले के ग्राम अदावा हलवाई का कार्य करने गया था, जहां वह कार्य खत्म करने के बाद रात्रि करीब 11 बजे अपने साथी राम प्रकाश पुत्र होरी लाल निवासी अनुरुद्ध नगर बबाइन के साथ बमुरीपुर औरैया काम करने जा रहा था। जब उसका ई-रिक्शा अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चंदनापुर दयाल सिंह के सामने हाइवे पर पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई- रिक्शा क्षति ग्रस्त हो गया, और दोनों लोग घायल हो गयें। घायलों को एंबुलेंस की मदद से औरैया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने अनासी को मृत घोषित कर दिया, वही राम प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद रेंफर कर दिया। मौके पर पहुंची अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना की खबर पाकर घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुखरानी बेटी स्वाती तथा सुहानी 16 वर्ष और पुत्र योगेश 13 वर्ष, उपेंद्र 11 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।