कालपी जालौन
कालपी के मुहल्ला हरीगंज किला घाट रोड स्थित जल संस्थान परिसर हुआ जर्जर
चारों ओर की बाउंड्री वाल गिरने से परिसर हुआ अस्त व्यस्त
अधीनस्थ व कर्मचारी अपने आवास को कर रहे असुरक्षित महसूस
परिसर बना आवारा पशुओं गाय, सूअर और कुत्तों का आशियाना
शाम होते ही बाउंड्री के आस पास लगने लगता है अइयाशों और शराबियों का जमावड़ा
शराब, चखना और….के खाली पड़े रैपर दे रहे अवैध करनामों की गवाही
परिसर के इर्दगिर्द अक्सर नाचती हैं 52 परियाँ जुआड़ियों का लगता है तांता
मौके से कई बार पकड़े गये हैं 52 परियों के दीवाने
परिसर में झाड़ियां व बजबजाता कीचड़ कर्मचारियों की उदासीनता को कर रहा उजागर
कार्यालय की उड़ी रंगत फाइलें खा रहीं धूल
जल संस्थान के मुख्य द्वार के किनारे पथे गोबर के उपले व कन्डे सजावटी गुलदस्ते का कर रहे काम और परिसर की खूबसूरती में लगा रहे चार चाँद
परिसर में लगा हैंडपम्प गिन रहा दिन, खुद माँग रहा पानी जिम्मेदारों से लगा रहा आस
परिसर बना अवैध प्राइवेट वाहनों का पार्किंग स्थल जिम्मेदार बने अनजान
परिसर से सटे पातालेश्वर मन्दिर जाने वाले रास्ते पर सड़क के बीचों बीच लगा बिजली का खम्भा दे रहा दुर्घटनाओं को दावत
सुबह मंदिर व सैर पर निकले कुछ लोगों ने जल संस्थान परिसर की जर्जर स्थिति व रास्ते को अवरोध कर रहे खम्भे को लेकर जताई विशेष नाराजगी
नगर में जलापूर्ति को लेकर भी लगातार उठ रहे सवाल
जलापूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं का सामूहिक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर उड़ने को तैयार