ग्राम पंचायत की गोशालाओं में भूसा खरीद का होगा सत्यापन
कानपुर देहात, दैनिक स्वतंत्र निवेश। गौशाला में भूसा खरीद के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला पंचायत राज विभाग ने गांव में संचालित गोशालाओं को आवंटित भूसा की धनराशि का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।सरकार गोशालाओं में गोवंश संरक्षित करने पर जोर दे रही है। देखरेख व चारे के इंतजाम के लिए पर्याप्त बजट भी दिया जा रहा है।पशु पालन विभाग की ओर से गोवंश की संख्या व भूसा की निर्धारित कीमत के अनुसार गोशालाओं को बजट दिया गया है। मैथा ब्लॉक की रैपालपुर गोशाला में सात लाख से अधिक की हेराफेरी पाए जाने के बाद जिम्मेदारों नींद टूटी है। अब जिले की सभी गोशालाओं को दिए गए बजट व अब तक खर्च हुई धनराशि व भूसे पर खर्च की धनराशि का सत्यापन किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल ने बताया कि कई जगह से गोवंशों की देखरेख में शिकायतें मिल रही हैं, जबकि पर्याप्त बजट दिया गया है।कुछ जगह से गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। रैपालपुर ग्राम प्रधान को नोटिस पहले ही जारी की जा चुकी है। अब अन्य गोशालाओं में सत्यापन कराकर हकीकत जांची जाएगी।यदि कहीं पर अभिलेखों व दिए गए बजट में हेराफेरी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।