लोकसभा निर्वाचन के लिए वाहन स्वामियों को किया निर्देशित
.औरैया 23 अप्रैल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ), /सहायक वाहन प्रभारी निर्वाचन ने जनपद के समस्त वाहन स्वामियों को अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु वाहनों के अधिग्रहण आदेश पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त कराए गए , परंतु कुछ वाहन स्वामियों द्वारा वाहन के अधिग्रहण आदेश लेने से इनकार कर दिया गया है एवं वाहन को निर्वाचन में उपलब्ध कराने से भी इनकार कर दिया गया है। उन्होंने ऐसे समस्त हल्के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 27 अप्रैल 2024 को अपराह्न 3:00 बजे तक अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय से अपने वाहन का अधिग्रहणण आदेश प्राप्त कर ले अन्यथा की दशा में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु संस्तुति कर दी जाएगी जिसका संपूर्ण दायित्व आपका होगा।