Breaking News

कानपुर देहात विद्युत लाइनों के कटिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को

कानपुर देहात

विद्युत लाइनों के कटिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से पिकअप गाड़ी पर लदे हुए करीब 600 किलोग्राम विद्युत लाइन के तार एवं तार काटने की मशीन को भी किया है बरामद

कानपुर देहात

थाना रूरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विद्युत तार चोरी की घटना कारित करने वाले 03 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर लिया…. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से 17 अदद बण्डल चोरी के तार (वजन लगभग 600 कि0ग्रा0), एक अदद पिकअप व तार काटने की मशीन को भी पुलिस ने बरामद किया है…

मालूम हो कि जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 27.05.2025 को वादी राकेश दीक्षित पुत्र स्व0 रामसेवक दीक्षित निवासी जजमुइया थाना रुरा जनपद कानपुर देहात द्वारा दी गयी तहरीर बावत दिनांक 03/04 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा 26 पोल के विद्युत तार चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 0174/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनाँक 26.07.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिन चोरों द्वारा ग्राम सिठमरा में विद्युत तार चोरी किया गया था । वह चोर चोरी किये गये तार को एक लोडर में मैथा से कानपुर बेचने ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर थाना रुरा पुलिस बल ने ग्राम अलियापुर अन्डरपास ग्राम मैथा पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन का इंतजार करना शुरू किया इसी दौरान पुलिस टीम ने एक लोडर वाहन संख्या- UP 77 AN 5428 को घेर कर पकड़ लिया । पकड़े गये लोड़र में 17 अदद बण्डल तार जिसका वजन लगभग 600 कि0ग्रा0 तथा एक कैंची नुमा कटर बरामद हुआ तथा पकड़े गये लोड़र से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनकी जामातलाशी लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने नाम सत्यम उर्फ नन्हू पुत्र अनिल संखवार निवासी मांडा मैथा थाना शिवली कानपुर देहात, महावीर पुत्र रमेश संखवार निवासी मांडा मैथा थाना शिवली कानपुर देहात, अमन पुत्र प्रमोद जायसवाल निवासी कोयलानगर थाना चकेरी कानपुर नगर बताया है । पुलिस ने बताया है कि चोरी हुए तार की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।…. गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने पुलिस हिरासत के दौरान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उपरोक्त तार उक्त लोगों ने दिनाँक 04/05/2025 की रात्रि में ग्राम सिठमरा में लगे बिजली के खंभों से काट कर चुराया था जिसको आज उक्त लोग बेचने के लिये कानपुर नगर ले जा रहे थे…

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *