पहली बार हुआ ऐसा
डिजिटल अरेस्ट के फ्रॉड में कोर्ट ने 9 लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा
पश्चिम बंगाल के कल्याणी की एक अदालत ने देश में संभवतः पहली बार साइबर क्राइम के मामले में शुक्रवार को नौ दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है
इन ठगों ने पिछले साल रानाघाट के एक निवासी से ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ की धमकी देकर एक करोड़ रुपये ठगे थे
इन नौ दोषियों को महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात से गिरफ्तार किया गया था
इनमें से एक महिला भी शामिल है। ये सभी एक बड़े साइबर गैंग का हिस्सा हैं
जिसने अब तक देशभर में 108 लोगों से कुल 100 करोड़ रुपये की ठगी की है