गौशाला समेत 5 अलग अलग स्थानों में लगी आग को पानी छिड़क कर काबू पाया
कालपी(जालौन)
कालपी तहसील क्षेत्र में एक गौशाला समेत 5 अलग-अलग स्थानों अग्निकांड की घटनाएं हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी ।
अग्निशमन अधिकारी एम पी वाजपेई ने बताया कि ग्राम चमारी में स्थित गौशाला में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र उरई से दमकल कर्मी अग्नि शमन वाहन लेकर मौके पर पहुँचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में खेतों में आग लग गई। अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी महेंद्र प्रताप बाजपेई की टीम ने पानी का छिड़काव कर के आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनूपुर में जंगल में भी आंग लगने की घटना हुई। रविवार को ग्राम बरखेड़ा में खेत में आग लगने की घटना हो गई।इसी तरह मध्य रात में जोल्हूपुर हाइवे रोड के पास खेतों में आग लग गई। अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने पानी का छिड़काव कर के आग बुझाने में कामयाबी हासिल की।
दमकल कर्मियों को अलग अलग स्थानों में लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। विनोद नायक, फायरमैन रवि प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, आदि कर्मचारियों की टीम आग को बुझाने में जुटे रहे।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
फोटो –