स्थापना दिवस पर हुआ प्रतिभाओं व समाजसेवियों का सम्मान
समिति द्वारा वितरित किया गया वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा
राजीव पोरवाल (रानू) व मनीष पुरवार (हीरु) को मिला वार्षिक एक्सीलेंट-2023 अवार्ड
औरैया। विचित्र पहल का नवमां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह पोरवाल धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजवर्धन शुक्ला प्रबंधक वृद्धाआश्रम, आनेपुर व नगर पालिका परिषद, औरैया के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, समाजसेवी बॉबी गुप्ता जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक इंटर कॉलेज, औरैया से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पी.के. शुक्ला ने की, समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, कार्यक्रम शुभारंभ बेला पर कु.आस्था यादव व नीशू पोरवाल द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों के अभिनंदन हेतु स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने नवमें स्थापना दिवस की जानकारी के साथ वर्ष-2023 में संगठन द्वारा संचालित की गयी समस्त गतिविधियां व कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि कार्यक्रम के संयोजक कपिल गुप्ता द्वारा लिखित रूप से संगठन का वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत कर पत्रक वितरित किया गया। समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले शहर के उदीयमान व प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल व स्मृति चिन्ह तथा समाजसेवा में अग्रणी समाजसेवियों व महिला शक्ति को मंचासीन अतिथियों द्वारा “शिरोमणि सम्मान” से विभूषित किया गया। संस्था द्वारा घोषित दो वर्षिक एक्सीलेंट अवार्डों को क्रमशः राजीव पोरवाल (रानू) व मनीष पुरवार (हीरु) को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। *समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि दौड़ भाग भरी जिंदगी में भी जो लोग निस्वार्थ रूप से वास्तविक समाज सेवा के भाव से धरातल पर कार्य कर रहे हैं, वह महान है, जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था विचित्र पहल विगत 9 वर्षों से जनहित में समर्पित होकर बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर रही है। स्थापना दिवस पर मंचासीन अतिथियों तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरेंद्र सिंह परिहार, डॉ. गौरव वर्मा आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये, समिति के संस्थापक द्वारा संस्था की आगामी योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा की गई, समारोह में शिक्षक अमित गुप्ता व अजय विश्नोई ने बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता जबकि अनुपम पोरवाल, रजनी पोरवाल, साधना पुरवार व ज्योति पोरवाल ने महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन कपिल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विचित्र पहल परिवार के साथ शहर के तमाम गणमान्य बंधु, महिलाएं बच्चे आदि दो सैकड़ा शहर के गणमान्य लोग व महिलाएं मौजूद रहे।