सड़कों पर कंपाइन मशीन कटर लगाकर ना निकाली जाए पुलिस अधीक्षक
कटर सहित कंपाइन सड़कों पर निकलने से लगता है भारी जाम
औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कहा है कि इन दिनों धान की कटाई तेजी पर चल रही है और किसान कंपाइन मशीन से कटाई मड़ाई करा रहे हैं। जिसके चलते सड़कों पर कटर लगी कंपाइन मशीनें निकाली जा रही है, जिसके चलते जिले में आए दिन का शहरों कस्बों व सड़कों पर भारी जाम के हालात बन रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कंपाइन संचालकों से कहा है कि वह कंपाइन मशीन में कटर लगाकर सड़कों पर कंपाइन मशीन किसी भी कीमत पर न निकाले और कटर ट्रॉली में लगाकर अलग से सड़कों पर होकर ले जाए। उन्होंने कहा है कि कंपाइन में कटर लगाकर मशीन ले जाए जाने से सड़कों पर आए दिन जाम के हालात बन रहे हैं जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।