उपजिलाधिकारी ने बाबई में निरीक्षण कर गौशाला में स्वच्छता के दिये निर्देश
कालपी जालौन
तहसील क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के द्वारा ग्राम बाबई स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने महेवा विकासखंड के ग्राम बाबई स्थित गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों की गणना करके अभिलेख से मिलान किया। गौआश्रय स्थल में पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक पहुँचे उपजिलाधिकारी को देखकर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी सकपका गए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳