Breaking News

कानपुर देहात-कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं पर छतेनी में पत्थरबाजी

कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं पर छतेनी में पत्थरबाजी एक को भेजा जेल

 

 

कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के छतेनी गांव में हाईवे के किनारे छत्तेश्वरी मंदिर परिसर में रुके कुछ श्रद्धालुओं पर रविवार रात कुछ अराजकतत्वों ने पत्थर चला दिए। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चार को हिरासत में लिया है। एक आरोपी को जेल भेजकर तीन पर शांतिभंग की कार्यवाही की है।
छतेनी निवासी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परषिद के जिला महामंत्री विवेक मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश के उदयपुर निवासी श्रद्धालु रविवार रात – बस से महाकुंभ स्नान कर लौटे थे। रात में कानपुर-झांसी हाईवे किनारे स्थित छत्तेश्वरी देवी मंदिर परिसर में रुक गए। श्रद्धालु रात में भजन-कीर्तन कर रहे थे। इसी दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने उनपर पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। जानकारी होते ही गांव के लोगों ने विरोध किया।
सूचना पर विहिप जिलाध्यक्ष रवि अवस्थी, आरएसएस मलासा के खंड संपर्क प्रमुख राहुल मिश्रा, खंड कार्यवाह अरविंद आदि लोग जा – पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर कदेवीपुर चौकी इंचार्ज आरके वर्मा, सीओ संजय सिंह पुलिस बल के
न साथ पहुंचे। पुलिस मौके से चार कोहिरासत में लेकर थाने ले गई।
इधर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के
जिला महामंत्री विवेक मिश्रा ने
अजीम अहमद समेत छह अन्य केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। देवीपुर चौकी इंचार्ज आरके वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अजीम अहमद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सुम्मा, जावेद और पुत्तन के खिलाफ शांतिभंग कीने कार्यवाही की गई है। पत्थरबाजी में किसी के चोट नहीं आई। तत्पश्चात सभीश्रद्धालु अपने गंतव्य के लिए सकुशल चल गए।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *