Breaking News

औरैया-श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खाईं में गिरी, कई घायल

श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खाईं में गिरी, कई घायल

गंभीर घायलों को सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती कई रेफर

 

 

औरैया। मध्यप्रदेश की तहसील पोरसा जनपद मुरैना से श्रद्धालु नौ मार्च को अपने जनपदीय क्षेत्र मुरैना गाड़ी संख्या यूपी 75 एटी 2203 से नीमसार दर्शन परिक्रमा लगाने के लिए रवाना हुए थे। आज़ गुरुवार को वह वापसी में कन्नौज रुके जहां सभी ने खाना खाया। इसके बाद वह कन्नौज से चल दिए जाना था बेला बिधूना मार्ग से कुदरकोट बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के रास्ते से लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण जैसे ही वह थाना बेला क्षेत्र नुनारी मोड़ के समीप आये उसी समय आने के बाद चालक बस को मोड़ने लगा, रात्रि होने की वजह से पीछे गहरी खाई को नहीं देख पाये और बस गहरी खाई में पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया।
श्रद्धालुओं से भरी बस के पलटते ही चीख-पुकार मचने लगी। पुलिस को सूचना मिलते ही एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। कुछ घायलों को तिर्वा मेडिकल रेफर किया गया। इसमें लगभग पन्द्रह से बीस लोग घायल हुए हैं। घायलों में राधेश्याम पुत्र श्रीराम 64 वर्ष निवासी लालपुरा थाना नगरा जनपद मुरैना मध्यप्रदेश, केशव सिंह तोमर पुत्र दिलीप सिंह टॉम 66 वर्ष ग्राम मानपुर थाना राजपूती, कैलाश पुत्र गोपाल सिंह 60 वर्ष ग्राम इटारा थाना सिहोनिया जनपद मुरैना मध्यप्रदेश, रामबाबू तोमर पुत्र प्रभु सिंह तोमर 58 वर्ष ग्राम नंद का पुरवा मुरैना मध्य प्रदेश, राम अवतार पुत्र बृजभूषण उम्र 46 वर्ष ग्राम जोहर की मड़ैया जनपद मुरैना, भूरीबाई पत्नी शिवनाथ उम्र 60 वर्ष ग्राम तरैनी जनपद मुरैना, मीरा देवी पत्नी भूरे सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम डोभाली जनपद मुरैना, शिवनाथ पुत्र ख्यालीदास उम्र 60 वर्ष ग्राम मानपुर, दिनेश पुत्र वीर सिंह उम्र 47 वर्ष ग्राम मानपुर जनपद सिंहौनिया जनपद मुरैना, जय कुमारी पत्नी केशव सिंह उम्र 52 वर्ष मानपुर रजपूती जनपद मुरैना, सुरेश पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र 52 निवासी लालपुरा जनपद मुरैना, प्रेमवती पत्नी सुरेश उम्र 48 वर्ष लालपुरा मुरैना, कासन देवी पत्नी द्वारिका प्रसाद उम्र 63 वर्ष मानपुरा रजपूती मुरैना, उर्मिला देवी पत्नी दिनेश कुमार उम्र 42 वर्ष मानपुरा राजपूती जनपद मुरैना आदि शामिल हैं।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *