शाहजहांपुर
यूपी का अनोखा गांव
37 साल से थाने में नहीं दर्ज हुई एक भी FIR
सिधौली थाने के अंतर्गत नियामतपुर गांव जहां विवाद का हल थाने नहीं
आपसी बातचीत और समझौते से होता है
1988 से अब तक नहीं गई कोई शिकायत थाने
पंचायत और बुजुर्गों ने निभाई जिम्मेदारी
सिधौली थाने के रजिस्टर में 37 साल से खाली पन्ना
गांव की अनोखी मिसाल
गांव के बड़े-बुजुर्ग बनते पंच
छोटे-बड़े विवाद बातचीत से सुलझ जाते हैं
जहां गोली-बारूद नहीं, संवाद और समझौते से मिटते झगड़े
नियामतपुर बना नजीर