रूरा कानपुर देहात
दो नामजद समेत अज्ञात भीड़ पर दर्ज हुई बंधक बनाने व बलवा करने की रिपोर्ट
बाइक सवार तीन युवकों की युवती से बात करने पर पकड़ कर की गई थी पिटाई एवं काट दिए गए थे उनके सिर के बाल
रूरा पुलिस ने उपरोक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की शुरू कर दी है जांच
कानपुर देहात,,,,
रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बाइक सवार तीन युवकों को एक युवती से बातचीत करने पर ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारा पीटा…. इसके बाद ग्रामीणों ने उपरोक्त युवकों के सिर के बाल भी मुड़वा दिए थे… पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रूरा पुलिस ने आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है वहीं युवकों पर पुलिस ने शांति भंग की भी कार्रवाई की है….
सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रूरा पुलिस को बताया है कि बुधवार को उनका बेटा बाइक से दो रिश्तेदारों के साथ रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गया था उसे एक ग्रामीण के घर के पास गांव की रहने वाली एक युवती मिली जिससे उपरोक्त युवक बात करने लगे इसी दौरान युवती के भाई समेत दो लोगों ने शिकायतकर्ता के बेटे वह उनके साथियों को झूठा आरोप लगाते हुए पकड़ लिया गांव के लोगों के साथ मिलकर उपरोक्त लोगों ने शिकायतकर्ता के बेटे एवं उसके साथियों के साथ मारपीट की तथा सार्वजनिक बेइज्जती करते हुए तीनों के सिर के बाल कटवाने के बाद उनके साथ जमकर मारपीट की मारपीट के दौरान आरोपियों ने तीनों के हाथ पैर बांधकर बंधक भी बना लिया था… थाना अध्यक्ष अरोड़ा जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया है कि दो नामजद समेत अज्ञात भीड़ पर बंधक बनाने बलवा करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है एवं उपरोक्त मामले की जांच की जा रही है