रूरा कानपुर देहात
आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानो की हुई मौत
मामले की जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं उनके सम्मानित पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने का दिया भरोसा
दोनों मृतक किसानों के परिजनो के बीच मचा कोराहम
कानपुर देहात,,,
गुरुवार को तेज हवा के साथ गरज चमक के साथ रसूलाबाद व मैंथा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से खेत से लौट रहे दो किसानों की मृत्यु हो गई,,, रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के दलिकपुर महाराजपुर निवासी रामपाल ने बताया है कि वह अपने 55 वर्षीय पिता होरीलाल राठौर के साथ गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे अपने खेतों पर गेहूं काटने गए थे कुछ देर बाद मौसम खराब देखकर वह वापस अपने घर लौट आया जबकि उसके पिता खेत पर ही रुके रहे इसी बीच बरसात होने लगी और उनके पिता खेत के पास खड़े जामुन के पेड़ के नीचे आकर बैठ गए इसी बीच उनके ऊपर तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसके फल स्वरुप उनकी मौत हो गई।। आसपास के खेतों पर मौजूद लोगों ने उपरोक्त घटना की जानकारी पीड़ित किसान के घर वालों को दी घटना की जानकारी मिलते ही मृतक किसान के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस तथा तहसील के अधिकारियों को दी मामले की जानकारी होते ही रसूलाबाद पुलिस तथा तहसील रसूलाबाद के अधिकारी मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज रसूलाबाद अनिल कुमार ने बताया है कि मृतक केशव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं उप जिला अधिकारी रसूलाबाद सर्वेश कुमार ने बताया है कि पीड़ित परिवार की दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी,,, वहीं गुरुवार को ही मैंथा क्षेत्र के भीखर नौबस्ता गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र प्रजापति के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके फल स्वरुप उनकी मृत्यु हो गई मृतक के पुत्र दीपांशु ने बताया है कि उनके पिता गुरुवार की सुबह गेहूं की फसल काट कर घर वापस आ रहे थे रास्ते में मौसम खराब होने के कारण गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई इसी बीच उनके ऊपर आकाशीय बिजली तड़प कर गिर पड़ी जिसके फल स्वरुप वह बुरी तरीके से झुलस गए आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को उनके परिजन उपचार के लिए कानपुर अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने रास्ते में अपनी दम तोड़ दी मामले की जानकारी पर तहसील प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचे लेखपाल सुजीत सिंह ने बताया है की घटना की रिपोर्ट तहसील भेजी गई है वहीं प्रभारी शिवली हरमीत सिंह ने बताया है कि मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,,, वही किसान पर बिजली गिरने की सूचना पर उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मैंथा क्षेत्र के भीखर नौबस्ता गांव पहुंचे यहां पर तहसीलदार भी मौजूद थे राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मृतक की पत्नी को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया,,